चित्रकूट: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील के बाद धर्म नगरी चित्रकूट में भी उत्साह पूर्वक दीप जलाया गया. लोगों ने अपने घरों के सामने रंगोली बनाकर दीपदान किया, जिसमें रात्रि 09:00 बजे लाइट बंद होने के बाद पूरा शहर दीपों से जगमगाता नजर आया. लोगों ने दीप जलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को स्वीकारा और अनेकता में एकता का परिचय दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 अप्रैल दिन रविवार को रात्रि 9:00 से रात्रि 9:09 तक लाइट गुल रहने की दशा में दीपदान करने की अपील को लोगों ने सर आंखों पर लिया और अपने घरों के सामने रंगोली बनाकर दीपदान किया. दीपदान करते समय लोग काफी उत्साहित दिखे, जिसमें कई लोगों ने दीपदान के साथ ही साथ पटाखे व फुलझड़ी भी जलाई.
दीपदान के लिए 5 अप्रैल का दिन ही क्यों चुना गया?
अंक ज्योतिष के आधार पर देखा जाए तो अति महत्वपूर्ण एवं विचारणीय विषय है. अंक विज्ञान के अनुसार 5 अंक का स्वामी बुध है. बुध गला फेफड़ा और मुख का कारक ग्रह होता है. वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना ने मनुष्य के मुख, फेफड़े और गले को ही अपना निशाना बनाया है. बुध ग्रह का राजकुमार और वर्तमान संवत 2077 का अधिपत्य भी है. अतः 5 अप्रैल इस दृष्टि से भी अनुकूल है. रविवार सूर्य का दिन होता है. सूर्य नवग्रहों का दीपक है और अधिपति भी है. समस्त ग्रह सौर ऊर्जा से भी प्रभावित है.
सूर्य और दीपक प्रकाश का प्रतीक