चित्रकूट:कोरोना के खतरे को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया था. इसके चलते देशभर में उद्योग-धंधे ठप पड़ गए. इस कारण अन्य राज्यों में रोजगार की तलाश में गए लोग अपने अपने घर लौट रहे हैं. इसी के चलते अपने गृह जनपद लौटे मजदूरों को जिला प्रशासन ने जिले की कई जगहों को चिन्हित कर उसमें क्वारंटाइन कर दिया है. इसी क्रम में जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय में लगभग 150 मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया है. इन मजदूरों से ईटीवी भारत ने बात-चीत की. बातचीत में उन्होंने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में उन लोगों को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल रही हैं.
150 मजदूर किए गए क्वारंटाइन
ईटीवी भारत से बात करते हुए मजदूर राजकुमार ने कहा किसी तरह मुसीबत उठाकर वह लोग अपने गृह जनपद वापस लौटे हैं. हमारे पास वहां पर कोई भी ऑप्शन नहीं बचा था. हमारे मालिकों ने हमें काम बंद करने को कहा था. इस कारण हम लोग जिस स्थिति में थे उसी स्थिति में हमें वापस लौटना पड़ा. वापसी में कई बार हम रास्ते में पैदल चले तो कई बार ट्रक का सहारा लेकर जनपद पहुंचे. इसके बाद प्रशासन ने हमें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन करने के लिए नवोदय विद्यालय में ठहराया है.
प्रशासन की लापरवाही