चित्रकूट:जिले के मानिकपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान एक शख्स की मृत्यु हो गई. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर ऑक्सीजन समय से न मिलने का आरोप लगाया. वहीं इस पर डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है, मरीज की मौत अस्पताल में आने के पहले ही हो चुकी थी.
मामला मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. यहां रविवार को एक 55 वर्षीय एक शख्स को इलाज के लिए लाया गया था, जहां अस्पताल में मौत हो गई. इसके बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही और समय से ऑक्सीजन न मिलने के कारण मरीज की मौत हो गई. इसके पहले भी ऑक्सीजन न मिलने से एक युवती की जान जा चुकी है. इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग नहीं जागा है.
चित्रकूट: इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाया आरोप - चित्रकूट खबर
यूपी के चित्रकूट में एक मरीज की मौत के बाद इलाज में लापरवाही बरतने और अस्पताल में ऑक्सीजन न होने का आरोप लगाते हुए उसके परिजनों ने मानिकपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर हंगामा किया. इस पर डॉक्टरों का कहना है कि मरीज की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी.
![चित्रकूट: इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाया आरोप मरीज की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8963898-181-8963898-1601258590731.jpg)
परिजनों का कहना है कि इसके पहले मेरे चाचा बिल्कुल ठीक थे. मौत के पूर्व उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर लाया गया था. घर में डॉक्टर द्वारा उन्हें बीपी की दवाई देने के बाद जब अन्य दवाई पिलाई गई तो उन्हें और उलझन होने लग गई. इसके बाद उन्हें जब वापस अस्पताल लेकर आए तो मौके पर डॉक्टर उपलब्ध नहीं हो पाए और न ही ऑक्सीजन मिली. इसके चलते मरीज की मौत हुई है.
वहीं डॉक्टर शुभम ने बताया कि जब मरीज अस्पताल पहुंचा था, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टरी परीक्षण के दौरान मरीज की आंखें और पल्स जांची गई पर कोई प्रतिउत्तर नहीं था. डॉक्टर शुभम ने बताया कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है. अस्पताल में मौजूदा समय में पांच ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं. मरीज के हॉस्पिटल आने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.