चित्रकूट: कोविड-19 के चलते पूरा भारत बंद है. परिवहन सेवा और रेल सेवा सभी सेवाएं ठप्प हैं. कामकाज न होने के बाद घरों से दूर रोजगार की तलाश में निकले लोग अब बंद के चलते घर वापस लौट रहे हैं लेकिन घर जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा है. लोग भूखे पेट ही सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने के लिए मजबूर हैं.
अचानक हुए लॉकडाउन के बाद अपने घरों से सैकड़ों किलोमीटर दूर काम करने वाले मजदूर अब अपने घर की ओर पैदल पलायन कर रहे हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान सभी ने अपना दर्द बयां किया. उन्होंने कहा कि हम लोग दो दिन से बिना कुछ खाए पिए पैदल यात्रा कर रहे हैं. हमें दो दिनों में सिर्फ पानी ही नसीब हो सका. न हमारे पास पैसे हैं और न ही संसाधन. हम लोग मध्यप्रदेश के सतना जिले में फेरी कर कपड़ा बेचकर अपना जीवन यापन कर रहे थे. अचानक लॉकडाउन के बाद हमें वापस आना पड़ रहा है.