चित्रकूट:जिले के मानिकपुर विधानसभा 237 के उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. मानिकपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 305 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं. इसके साथ ही 410 मतदेय स्थल भी बनाये गए हैं.
मानिकपुर विधानसभा उपचुनाव: सखी मतदान केंद्र पर महिलाकर्मी ही कराएंगी मतदान - manikpur assembly by-election
यूपी के चित्रकूट में विधानसभा 237 के उपचुनाव के लिए आज सोमवार से मतदान शुरू हो चुका है. इस सखी मतदान केंद्र में सारी महिलाकर्मी ही मतदान कराएंगी. इसके साथ ही प्रसाशन द्वारा बूथो पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
मानिकपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी.
इसे भी पढ़ें-उपचुनाव: जैदपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी, 40 मिनट देरी से हुआ मतदान
सखी मतदान केंद्र में महिलाकर्मी ही कराएंगी मतदान
- मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र के कोलगदहिया में पहला सखी मतदान केंद्र बनाया गया है.
- प्रशासन द्वारा वोटरों के लिए सेल्फी पॉइंट की व्यवस्था की गई है.
- इस सखी मतदान केंद्र में सारी महिलाकर्मी ही मतदान कराएंगी.
- सखी बूथ पर हनुमान सिंह पुत्र सूरज सिंह ने सबसे पहले मतदान का प्रयोग किया.
- पहले मतदाता बनने पर उनको पीठासीन आधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
- इसके साथ ही प्रसाशन द्वारा बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.