उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों समेत एक युवक की मौत - आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्ची की मौत

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों समेत एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं घटना में एक बच्चा जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

तीन बच्चों समेत एक युवक की मौत
तीन बच्चों समेत एक युवक की मौत

By

Published : Sep 13, 2020, 7:06 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 10:33 PM IST

चित्रकूट: जिले में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों समेत एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं बिजली की चपेट में आने से एक 10 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घटना जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के दुबे पुरवा गांव की है.

जानकारी के मुताबिक करीब शाम पांच बजे कुछ बच्चे घर के आसपास बकरियां चरा रहे थे. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे पांच बकरियों की भी मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चों समेत एक बच्ची भी शामिल है, जिसकी उम्र करीब 10 वर्ष बताई जा रही है.

वहीं मानिकपुर तहसील के पटेल नगर निवासी 25 वर्षीय युवक उमेश अपने घर की छत पर फिल्म देख रहा था. तभी तेज कड़क आकाशीय बिजली उस पर आ गिरी, जिससे वह गिर पड़ा. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया .

राजापुर तहसील के उपजिलाधिकारी राहुल कश्यप ने कहा कि जिन लोगों की आकाशीय बिजली से मौत हुई है, उन सभी को मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश पर आपदा राहत कोष से आर्थिक मदद की जाएगी.

Last Updated : Sep 13, 2020, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details