चित्रकूट: जिले में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों समेत एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं बिजली की चपेट में आने से एक 10 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घटना जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के दुबे पुरवा गांव की है.
जानकारी के मुताबिक करीब शाम पांच बजे कुछ बच्चे घर के आसपास बकरियां चरा रहे थे. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे पांच बकरियों की भी मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चों समेत एक बच्ची भी शामिल है, जिसकी उम्र करीब 10 वर्ष बताई जा रही है.