चित्रकूट : सड़क हादसे में युवक की मौत, पत्नी की हालत गंभीर - यूपी न्यूज
जिले में पुलिस लाइन स्थित नेशनल हाइवे-76 पर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि युवक की पत्नी और उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जिसमें पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई.
चित्रकूट :जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. मामला पुलिस लाइन स्थित नेशनल हाइवे-76 का है, जहां युवक लूलू अपनी पत्नी और उसकी बहन के साथ घूमने जा रहा था. तभी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
- युवक लूलू यादव निवासी सिलियापुर बगरेही अपनी पत्नी और उसकी बहन के साथ घूमने बाइक से जा रहा था.
- तभी पुलिस लाइन स्थित नेशनल हाइवे-76 पर तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी.
- इसमें युवक लूलू का वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी बरेला और उसकी बहन कुंती यादव गंभीर रूप से घायल हो गई.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.