चित्रकूट: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बुधवार देर शाम आई रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी और पूर्व सीएमएस सहित 11 मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिला में हडकंप मचा है. जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 53 हो गई है.
बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में 4 मामलों की पुष्टि की गई थी, जबकि देर शाम आई रिपोर्ट में 11 मरीज पॉजिटिव बताए गए. पॉजिटिव मरीजों में पूर्व सीएमएस सहित एक स्वास्थ्यकर्मी शामिल है.