चित्रकूट: जिले के मानिकपुर तहसील के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय भवन निर्माण कार्य में जमकर लापरवाही का मामला सामने आया है. घटिया सामग्री से निर्मित भवन की छत, चिनाई और फर्स के कार्य में भारी अनियमितताएं पाई गई हैं. फर्श निर्माण में भी मिट्टी की जगह कचरे के ऊपर टाइल्स लगा दिए गए हैं.
मानिकपुर कस्बे के तहसील मुख्यालय से कुछ गज की दूरी पर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में मानकविहीन निर्माण कार्य किया जा रहा है. यह निर्माण कार्य यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमटेड यूनिट-13 बांदा की तरफ से किया जा रहा है. इस घटिया निर्माण कार्य की शिकायत पर पीडब्लूडी जेई मुन्ना लाल सैनी और जेईटीएस ईस्वरचंद्र ने मौके का स्थलीय निरीक्षण किया.