उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट में शरारती तत्वों ने भगवान राम और लक्ष्मण की मूर्तियां कीं खंडित - चित्रकूट ताजा खबरें

चित्रकूट में मारकुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सबरी जलप्रपात के करीब स्थापित राम, लक्ष्मण की मूर्तियां शरारती तत्वों ने खंडित कर दीं. पुलिस प्रशासन ने मूर्तियों को दोबारा सीमेंट से जुड़वा दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
भगवान राम और लक्ष्मण की मूर्तियां की खण्डित

By

Published : Jun 12, 2022, 8:34 AM IST

चित्रकूट: मारकुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सबरी जलप्रपात के करीब स्थापित राम, लक्ष्मण की मूर्तियां शरारती तत्वों ने खंडित कर दीं. मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने मूर्तियों को दोबारा सीमेंट से जुड़वा दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की.

गांव टिकरिया के करीब बने सबरी जलप्रपात के चौराहे पर प्रशासन ने पर्यटन के दृष्टिगत भगवान श्रीराम और लक्ष्मण के साथ शबरी (भगवान श्रीराम को झूठे बेर खिलाने वाली) की भी मूर्तियां स्थापित की हैं. शनिवार सुबह लगभग 3 बजे एक शरारती तत्वों ने कथित तौर पर शराब के नशे में मुर्तियां खंडित कर दीं. मूर्ति के टूटे हिस्से को मंदिर के चबूतरे के नीचे फेंक दिया.

चित्रकूट में शरारती तत्व ने भगवान राम और लक्ष्मण की मूर्तियां की खण्डित

मौके पर पहुंची थाना मारकुंडी पुलिस ने खंडित मूर्तियों की राज मिस्त्री को बुलाकर सीमेंट और गारे से मरम्मत करवा दी. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने ग्रामीणों और मंदिर के पुजारी की निशानदेही पर इटवां पाटिन गांव के ही रहने वाले युवक को मामले में संलिप्त पाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे व्यक्ति को जरूर सजा मिलनी चाहिए चाहे वह मेरा पुत्र ही क्यों न हो. मंदिर के पुजारी के अनुसार आरोपी ने 3 बजे मूर्ति को खंडित कर टूटे हुए आधे भाग को मंदिर पर बने चबूतरे से नीचे फेंक दिया था. कुछ देर रुकने के बाद वह अपना सामान लेकर मौके से चला गया.

यह भी पढ़ें-दंगाइयों पर सीएम योगी सख्त, एनएसए-गैंगस्टर की कार्रवाई के साथ बैंक खाते-संपत्ति की जांच के आदेश

अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय ने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा मूर्ति को खंडित कर दिया गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने मूर्तियों की मरम्मत करवा दी है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details