चित्रकूट:मऊ थाना क्षेत्र के मंडौर गांव की रहनेवाली नाबालिग लड़की ने छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है. लड़की ने बताया कि युवक रात में उसके घर में घुस आया और चाकू की नोंक पर उसके साथ छेड़छाड़ की. इस दौरान विरोध करने पर आरोपी युवक ने लड़की पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें लड़की के उंगली में चोट लग गई. किसी तरह पीड़िता बचकर भाग निकली.
चित्रकूट: युवक ने चाकू की नोक पर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ - उत्तर प्रदेश खबर
यूपी के चित्रकूट से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां एक नाबालिग ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि युवक ने चाकू के दम पर उसके साथ छेड़छाड़ की. वहीं इसका विरोध करने पर आरोपी युवक ने पीड़िता को चाकू मारकर घायल कर दिया.
पीड़िता ने बताया कि गांव का युवक बीती देर रात उसके घर में उस समय घुस आया, जब उसके माता-पिता घर की छत पर सो रहे थे. इस दौरान आरोपी युवक चाकू की नोक पर उसे ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ की. वहीं पीड़ित परिवार को जब घटना के बारे में जानकारी मिली तो वे पीड़िता को खोजते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. जहां आरोपी उन्हें देखकर फरार हो गया. फिलहाल पीड़ित परिवार ने घटना की लिखित सूचना थाने में देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
इसे भी पढ़ें-चित्रकूट: शादी में परिजन बने रोड़ा, प्रेमी-प्रेमिका ने की खुदकुशी