चित्रकूटः जिले के मानिकपुर विकासखंड में गुरुवार को मेगा कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप का आयोजन केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से वंचित रह गए लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया. कैंप के दौरान योजनाओं से संबंधित अधिकारियों ने जानकारी देते हुए स्टॉल लगाकर पात्र लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया.
इस मेगा कैंप में लगभग सभी योजनाओं से संबंधित स्वास्थ्य, आवास, शौचालय, कन्या संबंधित, महिला संबंधित, विकलांग, कृषि, विद्युत, बैंक संबंधित तमाम केंद्र और राज्य से सम्बंधित योजनाओं के स्टॉल लगाकर रजिस्ट्रेशन किया गया. साथ ही 165 ग्रामसभा के ग्रामीणों ने कैंप में पहुंचकर योजना का लाभ पाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया.