चित्रकूट:जनपद में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान में पलीता लगता नजर आ रहा है. तहसील मानिकपुर को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा मिला है, इसके बावजूद यहां जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है जो नगर पंचायत के कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही को दिखाता है. नगर पंचायत मानिकपुर कस्बे के वार्डों में जगह-जगह फैली गंदगी से आम जनमानस परेशान है. साथ ही रिहायशी इलाकों में एनजीटी के नियमों को ताक में रखकर कूड़े के ढेर में आग लगा दी जाती है.
स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियां
- जनपद चित्रकूट की तहसील मानिकपुर को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा मिला है.
- इस आदर्श नगर पंचायत में 13 वार्ड बनाए गए हैं.
- सूखे और गीले कचरे के निपटारे के लिए डोर टू डोर सफाई कर्मियों द्वारा रिक्शा से रिहायशी इलाकों से दूर निर्धारित डंप में कचरा एकत्र करने का प्रावधान नगर पंचायत द्वारा किया गया है.
- नगर पंचायत के कर्मचारी और अधिकारियों के सही ढंग से ध्यान न देने से नगर पंचायत के वार्ड और खाली जगहों पर कचरा एकत्र कर दिया जाता है.
- इस कारण पूरे नगर पंचायत में फैल रही गंदगी से निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
- अधिकारियों को भी जगह-जगह फैले कचरे के संबंध में अवगत कराया गया.
- इसके बावजूद नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा खुलेआम रिहायशी इलाके के बीचों-बीच कचरा जला दिया जाता है.
- इस कारण जले हुए कचरे का धुआं लोगों के घरों तक पहुंच रहा है और इस वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं.