उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: 21 अक्टूबर को होगा मानिकपुर विधानसभा का उपचुनाव - chitrakoot news

यूपी के चित्रकूट में मानिकपुर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के बाद जिला प्रशासन कमर कस ली है. इलेक्शन कमीशन ने 21 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए मतदान कराने की घोषणा की है.

21 अक्टूबर को मानिकपुर विधानसभा उपचुनाव.

By

Published : Sep 25, 2019, 11:06 PM IST

चित्रकूट: मानिकपुर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है. इलेक्शन कमिशन ने 21 अक्टूबर को मतदान और 24 अक्टूबर को वोटों की गिनती का दिन निर्धारित किया है. वहीं जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए अपनी कमर कस ली है.
मानिकपुर विधानसभा उपचुनाव

21 अक्टूबर को मानिकपुर विधानसभा उपचुनाव.
  • मानिकपुर विधानसभा 237 में उपचुनाव को देखते हुए 23 सितंबर को अधिसूचना जारी की.
  • इलेक्शन कमीशन ने 21 अक्टूबर को मतदान और 24 अक्टूबर को वोटों की गिनती का दिन निर्धारित किया है.
  • मानिकपुर विधानसभा में कुल 305 मतदान केंद्र और 410 मतदेय स्थल हैं.
  • लोकसभा चुनाव में पिछले चुनावों के ही संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्र इस बार भी रहेंगे.

शांतिपूर्ण ढंग से होंगे उपचुनाव
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झां ने बताया कि डकैतों की समस्या का समाधान हो चुका है. ऐसे में जहां भी पुलिस फोर्स को पहुंचने में समय लगता है, उन्हें संवेदनशील बूथों में शामिल किया गया है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि यह चुनाव भी लोकसभा चुनाव की तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होंगे. हम जनपद का वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी के साथ जाकर गांव-गांव चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक करेंगे. मतदाताओं की मतदान में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो इसके लिए भी प्रयास किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-चित्रकूट: गंदे पड़े स्कूलों के शौचालय, खुले में शौच को मजबूर छात्र

कुछ माह पूर्व ही लोकसभा के चुनाव होने से प्रशासन ने पूरी तैयारियां की थी. अब पूरी तैयारियों के साथ मतदान कराया जाएगा. जनपद में बचे इनामी डाकू गौरी यादव व साधना पटेल का प्रभाव लोकसभा चुनाव में भी नहीं था और न ही अब विधानसभा उपचुनाव में रहेगा.
मनोज कुमार, झां पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details