उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: आपसी विवाद में युवक को छत से दिया धक्का, हालत गंभीर - चित्रकूट समाचार

यूपी में चित्रकूट के मानिकपुर थाना अन्तर्गत महाबीर वार्ड में आपसी विवाद के चलते एक युवक को धक्का देकर छत से गिरा दिया गया. गंभीर हालत में युवक को प्रयागराज रेफर किया गया है.

chitrakoot latest news
छत से गिरा युवक

By

Published : Apr 28, 2020, 9:30 AM IST

चित्रकूट: जनपद के मानिकपुर नगर पंचायत के महावीर नगर वार्ड में एक युवक गली में घायल पड़ा मिला. युवक की पहचान सूरज तोमर के रूप में हुई है. किसी विवाद के चलते युवक को छत से धक्का देकर गिरा दिया गया था.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मोटरसाइकिल से युवक को स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल द्वारा प्रयागराज रेफर कर दिया गया है.

जिला अस्पताल पहुंचे मानिकपुर विधायक ने परिजनों को ढांढस बंधाया और आरोपी के ऊपर कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही. विधायक ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से टेलीफोनिक वार्ता भी की.

पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के अनुसार घायल सूरज तोमर को किसी व्यक्ति द्वारा फोन करके घर बुलाया गया. किसी विवाद के चलते दोनों में झगड़ा हुआ. विवाद के दौरान सूरज छत से नीचे गिर गया, जिसके चलते उसे गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details