चित्रकूट:बीते शनिवार को देर शाम नए साल के जश्न के दौरान जिला पंचायत सदस्य के घर पड़ोसी गांव लौढ़िया के 25-30 लोगों ने हमला बोल दिया. इस दौरान दोनों तरफ से चले लाठी-डंडे में दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए. जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. मामला कर्वी कोतवाली के गांव सपहा का है.
दरअसल, कर्वी कोतवाली के सपहा गांव में शनिवार की देर शाम जिला पंचायत सदस्य के घर पर नव वर्ष का जश्न मना रहे लोगों पर पड़ोसी गांव लौढ़िया के 25-30 लोगों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. दोनों तरफ से हुए इस खूनी संघर्ष में दर्जन भर से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
सपहा निवासी बीडीसी संगीता देवी पत्नी रामकिशोर के घर पर शनिवार की देर शाम नव वर्ष का कार्यक्रम मनाया जा रहा था. इसी दौरान लौढ़िया के युवक लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे और जश्न मना रहे लोगों पर हमला बोल दिया. जिसके बाद दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई. लामबंद युवकों ने सपहा के लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरु कर दिया. जश्न मना रहे लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. युवकों ने घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. मारपीट में रामराज, पूजा, सीमा समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर इलाज के दौरान रामराज ने दम तोड़ दिया.