चित्रकूट: जिले के अकबरपुर गांव में तेज रफ्तार अतर्रा सीओ की गाड़ी ने एक ग्रामीण को टक्कर मार दी. हादसे में ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस की गाड़ी रोड से नीचे जाकर पलट गई. हादसे से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने गाड़ी में सवार अधिकारी और पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की और घंटों शव को एनएच 35 में रखकर जाम लगाए रखा.
सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत
- हादसा भरतकूप थाना क्षेत्र के अखबरपुर गांव का है.
- मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डियूटी के लिए सीओ अतर्रा जा रहे थे.
- अतर्रा सीओ की गाड़ी ने गांव के माता प्रसाद को टक्कर मार दी.
- दुर्घटना होने से ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई.
- पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड के नीचे पलट गई.
- गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने गाड़ी में सवार अधिकारी और पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की.
- साथ ही ग्रमीणों ने एनएच 35 में चक्का जाम भी लगा दिया, जिससे घंटो आवागमन बाधित रहा.
- मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी ने ग्रामीणों को समझाया, जिसके बाद जाकर सड़क से जाम हठाया गया.
- डीएम शेषमणि पाण्डेय ने ग्रमीण की मौत को दुखद बताया.
- साथ ही डीएम ने प्रशासन की तरफ से मदद करने की बात भी कही.