चित्रकूट:मानिकपुर थाना क्षेत्र के हरदिया जंगल में अधजला मानव कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही पहचान संभव है. 20 फरवरी से गुमशुदा एक युवक के परिजनों ने टूटे पड़े मोबाइल को देख कर कंकाल की पहचान जगत कुशवाहा के रूप में की है.
ये है पूरा मामला
चित्रकूट के मानिकपुर थाना में 20 फरवरी को रानीपुर निवासी जगत कुशवाहा की गुमशुदगी लिखवाई गई थी. बाद में गुमशुदा व्यक्ति के अपहरण की बात प्रकाश में आई थी. अपहरण में परिजनों ने मुख्य आरोपी गुमशुदा युवक के मित्रों को ही बताया था. इसके बाद से पुलिस और परिजन गुमशुदा युवक की तलाश संबंधित परिजनों के यहां और जंगलों में कर रहे थे. एक माह से ज्यादा का समय बीत जाने पर भी उसका सुराग नहीं लगा था. एक दिन परिजनों को जंगल में पशु चराने गए लोगों ने सूचना दी कि एक व्यक्ति का कंकाल हरदिया के जंगल में पड़ा है.
यह भी पढ़ेंःचित्रकूट में मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी डकैत ढेर