उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट : बुंदेलखंड के हरे सोने में बट्टा लगा रहे हैं वन विभाग के कर्मचारी - चित्रकूट न्यूज

चित्रकूट में फैले जंगल में बहुतायत रूप में हरा सोना कहे जाने वाले तेंदू पत्ता प्रचूर मात्रा में है. यह तेंदू पत्ता उच्च कोटि का माना गया है. वन विभाग द्वारा इन तेंदू पत्ता के पेड़ों की समय-समय पर कल्चर और देखभाल भी की जाती है और समय आने पर वन निगम इन पत्तों की तुड़वाई भी करता है.

इन पत्तों से स्थानीय ग्रामीण अपनी रोजीरोटी कमाते हैं.

By

Published : May 12, 2019, 4:17 AM IST

चित्रकूट : हरा सोना के नाम से विख्यात तेंदू पत्ता का प्रयोग बीड़ी बनाने में मुख्य रूप से किया जाता है. वन विभाग द्वारा इन जंगलों की निगरानी की जाती है और इसकी रखवाली की जाती है. मई और जून के समय इन पत्तों से स्थानीय ग्रामीण अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं. आरोप है कि बाहरी जनपद के लोग वनकर्मियों की मिली भगत से पैसे देकर पत्तों की तुड़वाई करते हैं.

इन पत्तों से स्थानीय ग्रामीण अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं.


क्या है पूरा मामला

  • वन निगम स्थानीय निवासियों से पत्तों को तुड़वाकर खरीदता है, जिससे ग्रामीणों की आय हो जाती है.
  • तेंदू पत्ता ग्रामीणों की आय का एक स्रोत भी है, लेकिन इसमें भी कर्मचारियों की मिलीभगत से खेल शुरू हो गया है.
  • कर्मचारियों की मिलीभगत से बाहरी जनपद के लोगों को तेंदू पत्ता तोड़ने की आजादी दी जाती है.
  • बाहरी लोगों से इन कर्मचारियों को जेबें लगातार गर्म होती रहती हैं.
  • इस संबंध में कर्मचारियों से बात की गई तो इन कर्मचारियों ने अपना बचाव करते हुए कहा कि हम नहीं रेलवे कर्मचारी इन लोगों से पैसा वसूलते हैं.
  • ऐसे में कहीं न कहीं वन विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही उजागर होती है.
  • वन विभाग कर्मियों का आरोप है कि रेलवेकर्मी इन बाहरी लोगों से पैसे वसूल करते हैं और हमें उनके ऊपर कार्रवाई से रोकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details