उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: दबंगों ने मजदूर की पीट-पीटकर की हत्या - चित्रकूट पुलिस समाचार

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में पुरानी रंजिश के चलते एक मजदूर की दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.

mau news
मऊ की घटना

By

Published : Aug 23, 2020, 8:49 PM IST

चित्रकूट:मऊ थाना क्षेत्र के बरियारी खुर्द गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक मजदूर को दबंगों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मजदूर की हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गए. दरअसल रामभवन निषाद नाम का मृतक मजदूर मुन्ना द्विवेदी के यहां मजदूरी करता था.

'समझौता कराने से नाराज थे दबंग'
रामभवन निषाद कुछ महीने पहले गांव में दो पक्षों में विवाद होने पर समझौता करा दिया था. रामभवन के समझौता कराने पर जमींदार मुन्ना द्विवेदी उससे नाखुश था. मुन्ना द्विवेदी लगातार रामभवन निषाद को मारने की धमकी दे रहा था. इसकी शिकायत रामभवन निषाद और उसके बेटे ने कई बार थाने में भी की थी, लेकिन मऊ थाने की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

लाठी-डंडों से किया हमला
मृतक के परिजनों का कहना है कि समझौते को लेकर दबंग मुन्ना द्विवेदी और उसके बेटों ने पहले उसके बेटे लवकुश की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान बचाने आए उसके पिता राम भवन पर भी उन्होंने लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला बोल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया है. पीड़ित की तरफ मिली तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details