उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट में ऐसे मनाया गया भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव - chitrakoot news

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बडे़ धूम-धाम के साथ मनाया गया. दो दिन जन्माष्टमी पर्व होने के कारण 23 को वैष्णव और गृहस्थों और 24 अगस्त को साधू-संतों ने उपासना और संकल्प के साथ व्रत पूरा किया.

चित्रकूट में जन्माष्टमी के मौके पर जमकर आतिशबाजी की गई.

By

Published : Aug 24, 2019, 8:47 PM IST

चित्रकूट :जिले के सभी मठ, मंदिरों, पुलिस थानों और घरों में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जन्माष्टमी के मौके पर जमकर आतिशबाजी की गई. जिले में यह पर्व लगातार 6 दिनों तक मनाया जायेगा. जिले के लगभग सभी मठ, मन्दिरों को आकर्षक झालरों से सजाया गया था. रात 12 बजते ही भगवान के जन्म होने पर घंटा-घड़ियाल और शंख बजाये जाने लगे.

चित्रकूट में जन्माष्टमी के मौके पर जमकर आतिशबाजी की गई.

जनपद के सभी थानों और चौकियों में श्री कृष्ण का जन्म हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर ठाकुर जी की मूर्तियों की विशेष साज-सज्जा की गई थी. चित्रकूट भरत मन्दिर, रघुवीर मन्दिर, गायत्री पीठ सत्य पीठ, बांके बिहारी मन्दिर, चरखारी मन्दिर सहित सैकड़ों मठ और मन्दिरों में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. इस दौरान मन्दिरों में भगवान के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details