उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूटः अपहरण के बाद मावा व्यापारी की गोली मारकर हत्या

यूपी के चित्रकूट में मावा व्यापारी के अपहरण के बाद हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि व्यापारी मावा बेचने घर से निकाला था और घर वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

etv bharat
मावा व्यापारी की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Jan 2, 2020, 7:53 AM IST

चित्रकूटः जनवरी 2020 के पहले दिन ही मावा व्यापारी की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि तीन अज्ञात लोगों ने अपहरण करने के बाद हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

मावा व्यापारी की गोली मारकर हत्या.

खोवा बेचने घर से निकला था व्यापारी

  • मामला चित्रकूट मानिकपुर थाना क्षेत्र का है.
  • रानीपुर गांव का ग्रामीण अंतिम कुशवाहा घर से मावा बेचने बाजार निकला था.
  • बताया जाता है कि तीन अज्ञात लोगों ने रास्ते में ही उसका अपहरण कर लिया.
  • अपहरण करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया.
  • अपहरण के बाद अंतिम कुशवाहा ने फोन पर अपने बेटे को घटना की जानकारी दी थी.
  • मौके पर पहुंचे डीआईजी और एसपी इस मामले को रंजिश में हुई हत्या मान रही है.
  • परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

एक सूचना मिली कि अंतिम कुशवाहा जो कि एक मावा व्यापारी थे. इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी. इसी के आधार जब खोजबीन शुरू की गई तो कटरा के जंगलों में एक शव बरामद किया गया. शव की शिनाख्त करायी गई तो शव की अंतिम कुशवाहा के रूप में पुष्टि हुई. फिरौती की कोई कॉल न आने के कारण मामला रंजिश का लग रहा है.

-अंकित मित्तल, पुलिस अधीक्षक , चित्रकूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details