उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: बालिकाओं को नि:शुल्क दिया जा रहा 'कराटे' प्रशिक्षण - रुकमणी सेवा संस्थान

यूपी के चित्रकूट जिले में रुकमणी सेवा संस्थान बालिकाओं को आत्मरक्षा और आत्मनिर्भर बनाने के गुर सिखा रहा है. संस्था में बालिकाओं को ताइकांडो और कराटे जैसी आत्मरक्षा की तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

etv bharat
प्रशिक्षण.

By

Published : Oct 7, 2020, 4:36 PM IST

चित्रकूट: जिले में एक गैर सरकारी संस्था बालिकाओं को आत्मरक्षा और आत्मनिर्भर बनाने के गुर सिखा रही है. समाज में फैली महिलाओं के प्रति हिंसा और अराजकता के चलते एक मुहिम चलाकर नारी शक्ति कराटे क्लब के तहत बालिकाओं को ताइकांडो और कराटे जैसी आत्मरक्षा की तकनीक सिखा रही है. संस्थान के संस्थापक रैकवार ने बताया कि इस मुहिम के तहत जनपद के सभी तहसील वार कार्यक्रम चलाकर महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम किया जा रहा है. जिले की मानिकपुर कर्वी, पहाड़ी, राजापुर तहसील में एक बैच में 55 बालिकाओं को नि:शुल्क कराटे की ट्रेनिंग दी जा रही है.

चित्रकूट-मानिकपुर तहसील के राधा कृष्ण मंदिर के पास रुकमणी सेवा संस्थान द्वारा नारी शक्ति कराटे के तहत नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. दरअसल कराटे की कला सीखने के बाद बालिकाएं कहीं भी कठिन परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती हैं. यह प्रशिक्षण 3 महीनों का है और हफ्ते में 2 बार इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी.

रुकमणी सेवा संस्थान के संस्थापक का कहना है कि हम लोगों के द्वारा मानिकपुर में बच्चियों को निशुल्क में कराटे और ताईकांडों जैसी तकनीक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. समाज में दुष्कर्म और छेड़छाड़ जैसी घटनाएं हो रही है, जिसको देखते हुए हम बच्चियों को इतना आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं कि वे अपनी सुरक्षा खुद ही कर सकें. फिलहाल मानिकपुर ब्रांच में हमारे संस्थान के द्वारा 55 बच्चियों को निशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details