चित्रकूट: अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए चंदा एकत्र करने का अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को चित्रकूट में जन जागरण रैली निकाल कर राम मंदिर में आर्थिक सहयोग देने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया. रैली में साधु-संतों सहित छात्र और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
राम मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग के लिए निकाली गई जन जागरण रैली - चित्रकूट समाचार
अयोध्या स्थित राम मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग करने के लिए चित्रकूट में जन जागरण रैली निकाली गई. रैली में साधु-संतों सहित छात्रों और महिलाओं ने लोगों से मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग करने की अपील की.
अयोध्या स्थित भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग करने के लिए राम की तपोभूमि चित्रकूट में महासंपर्क अभियान के तहत जनजागरण रैली निकाली गई. मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान से विशाल जनजागरण रैली निकाली गई. रैली के दौरान लोगों से मंदिर निर्माण के लिए सहयोग करने की अपील की.
मंदिर निर्माण के संघर्ष को याद रखें युवा
कामदगिरि प्रमुख द्वार के महंत मदन गोपाल दास महाराज ने कहा हमें खुशी है कि अपने जीवन काल में ही हम राम मंदिर निर्माण के प्रयासों की परिणिति एक मंदिर के रूप में देख रहे हैं. उन्होंने युवाओं से धर्म, संस्कृति, राम मंदिर निर्माण के संघर्ष और राम भक्तों के बलिदान को याद रखने की बात कही. उन्होंने भव्य मंदिर के निर्माण में सभी रामभक्तों को आर्थिक सहयोग करना चाहिए. राम मंदिर निर्माण की समर्पण निधि के लिए मैं प्रत्येक हिंदू भाइयों से अपील करूंगा और उनके दरवाजे दरवाजे जाकर आर्थिक मदद के रूप में समर्पण निधि देने के लिए भिक्षा भी मांगूंगा.
रामायणी कुटी के महंत रामहृदय दास महाराज ने कहा कि वर्षो के संघर्षों के बाद भव्य मंदिर निर्माण का शुभ समय देखने का गौरवशाली पल आया है. हमारे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिंदू परिसद, संत समाज, बच्चे, महिलाए और पूरा समाज मंदिर निर्माण के लिए अग्रसर हैं.