चित्रकूटःमंगलवार को नर्मदा यात्रा पूरी कर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महाराज ने जिले में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने प्रभु कामतानाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा. सैकड़ों शिष्यों की मौजूदगी में सीताराम की धुन से भजन कीर्तन करते हुए कामदगिरि के 5 किलोमीटर की पदिक्षणा की. साथ ही संदेश देने की कोशिश की कि, सावधानी रखने पर कोई भी समस्या आपकी राह नहीं रोक सकती.
चित्रकूट में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावट
धर्म नगरी चित्रकूट में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावट आई है. कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते एक चौथाई से भी कम श्रद्धालु होली पर चित्रकूट पहुंचे, लेकिन वासुदेवानंद सरस्वती शंकराचार्य जी के पहुंचने से यहां के लोग काफी खुश नजर आए. इस दौरान शंकराचार्य ने यह संदेश देने की कोशिश की सावधानी के साथ अपने काम करते रहे और भगवान पर अपनी आस्था रखें तो कोई भी समस्या आपके आड़े नहीं आ सकती.