चित्रकूट:साल 2020 में सूर्य का मकर राशि में गोचर 15 जनवरी को हो रहा है. इस दिन माघ कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. जब भी सूर्य मकर राशि में गोचर करता है, तो उस दिन मकर संक्रांति मनाई जाती है. हिंदू धर्म में इस दिन का काफी महत्व माना गया है. सूर्य के मकर राशि में जाते ही खरमास की समाप्ति भी हो जाती है. जिसमें शादी-विवाह जैसे सभी मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जाते हैं. इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने और दान-पुण्य करने से फल की प्राप्त होती है. इसी आस्था से लाखों की संख्या में श्रद्धालु चित्रकूट के रामघाट पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाते हैं.
कलयुग में श्री रामचंद्र जी ने तुलसीदास को चित्रकूट में दर्शन दिए थे. इसी श्रद्धा के साथ प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के समय जरूर स्नान करने आते हैं. यहां बने सारे धार्मिक स्थलों में जाकर उनका दर्शन करता हूं, जिससे मुझे बहुत शांति मिलती है.
-अनिल गुप्ता, श्रद्धालु
इसे भी पढ़ें-प्रयागराज: नवनियुक्त एडीजी ने मकर संक्रांति पर लिया माघ मेले का जायजा