चित्रकूट:धर्मनगरी चित्रकूट में जामा मस्जिद के इमाम मौलाना वैदअली ने गुजारिश करते हुए एलान किया कि गुरुवार को शब-ए-बारात पर मुस्लिम समुदाय घरों में रहकर मरहूम बुजुर्गों के लिए खुदा से दुआ करे और अपने गुनाहों के लिए मांफी मांगे. उन्होंने कहा शब-ए-बारात मुबारक की रात है. तमाम मुल्कों के साथ ही भारत में भी कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए मुल्क की हुकूमत का साथ दें.
चित्रकूट: इमाम ने की अपील, घरों में रहकर मनाएं शब-ए-बारात - जामा मस्जिद के इमाम का एलान
शब-ए-बारात को लेकर चित्रकूट में जामा मस्जिद के इमाम मौलाना वैदअली ने मुसलमान भाइयों से गुजारिश की है कि वह रात को घरों पर रहकर अपने मरहूम रिश्तेदारों के लिए दुआ करें और अपने सभी गुनाहों से तौबा कर माफी मांगें.
घर पर रहकर मुस्लिम मनाएं शबे-बरात-इमाम
लॉक डाउन पर करें अमल
इमाम ने बताया कि प्रचलन के अनुसार कई लोग अपने मरहूमों की कब्रों और मजारों पर जाकर अगरबत्ती जलाने का रिवाज पूरा करते हैं, लेकिन कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लॉकडाउन के नियमों का पालन करना इस समय बेहद जरूरी है. इमाम ने कहा कि लॉकडाउन का अमल करते हुए मस्जिदों और मजारों में भीड़ न लगाएं. हमें अल्लाह से यह दुआ मांगनी है कि खुदा इस कोरोना वायरस से हमारे मुल्क को निजात दिलाए.