चित्रकूटःजिले के राजापुर थाना क्षेत्र में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बुधवार तड़के करीब चार बजे एक व्यक्ति ने थाने पहुंचकर बताया कि उसकी पत्नी झगड़ा कर रही थी इसलिए उसने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. उसने राजापुर थाने में स्वयं ही सरेंडर कर दिया. हालांकि बाद में महिला के भाई ने आरोप लगाया कि आरोपी व्यक्ति का प्रेम संबंध अपने छोटे भाई की पत्नी से था. मृतका के भाई ने पति और उसके छोटे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है.
ये है पूरा मामला
राजापुर थाना क्षेत्र के तीर मऊ गांव में चुनबाद उर्फ ज्ञान बाबू दुबे ने अपनी पत्नी ममता (30 वर्ष) की मंगलवार रात में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इसके बाद बुधवार सुबह करीब 4 बजे राजापुर थाने पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. बताया कि उसकी पत्नी झगड़ा कर रही थी इसलिए उसने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दंपत्ति की पांच वर्ष की बेटी भी है.