उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: एक दंपति की ईट से कुचल कर हत्या, रिश्तेदारों पर शक - दंपति की ईट से कुचल कर हत्या

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट मेंं अज्ञात लोगों ने एक दंपति की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी. परिजनों ने दूर के रिश्तेदारों पर हत्या का शक जाहिर किया.

etv bharat
दंपति की ईट से कुचल कर हत्या

By

Published : Mar 20, 2020, 7:30 PM IST

चित्रकूट: चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र के नकेली गांव में खेत के बगल में घर बनाकर रह रहे दंपति की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी गई. परिजनों ने दूर के रिश्तेदारों पर हत्या का शक जाहिर किया है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दंपति की ईट से कुचल कर हत्या
जानें पूरा मामला
  • मामला राजापुर थाना क्षेत्र के नकेली गांव का है.
  • जहां एक दंपति की ईंट से कुचल कर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी गई.
  • घटना की जानकारी तब हुई जब मृतक के परिजन दूध देने के लिए घर आए.
  • परिजनों ने घर की कुंडी बाहर से बंद पाई तो वह कुंडी खोल कर अंदर गए.
  • घर के अंदर परिजन पहुंचे तो उन्होंने ललित और उनकी पत्नी सुमित्रा को खून से लथपथ पड़ा देखा.
  • वहीं मृतक की पत्नी को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

दोहरे हत्याकांड की सूचना पाकर जब पुलिस वहां पहुंची तो ललित की मौत हो चुकी थी. वहीं मृतक की पत्नी सुमित्रा ने जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई.

परिजनों ने अपने एक रिश्तेदार पर शक जाहिर करते हुए तहरीर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से दंपति की हत्या के लिए प्रयुक्त ईट बरामद की है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है.
अंकित मित्तल, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details