चित्रकूट: जिला कारागार रगौली में तैनात हेडकांस्टेबल राकेश कुमार चतुर्वेदी ने जहर खा लिया, जिसकी जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक हेडकांस्टेबल फिरोजाबाद जिले के पर्सनल कालोनी नई बस्ती का रहने वाला था.
चित्रकूट: पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की जहर खाने से मौत - यूपी की खबरें
यूपी के चित्रकूट जिले में स्थित जिला कारागार रगौली में तैनात हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई, जिसके पीछे की वजह जहर खाना बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सिपाही राजेश कुमार चतुर्वेदी फिरोजाबाद जिले की पर्सनल कॉलोनी का रहने वाला था.
मृतक सिपाही के भाई का कहना है कि वह परसों ही मिलने आए थे. भाई के मुताबिक जब वह सुबह बाजार गया हुआ था, बाजार से आने पर पता चला कि भाई ने जहर खा लिया है. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर भागे, जहां उसकी मृत्यु हो गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ होगी वजह
वहीं इस मामले को लेकर सीएमएस डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि बृहस्पिवार को सवा दस बजे जिला जेल रगौली में तैनात हेड कांस्टेबल राकेश चतुर्वेदी ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसके बाद उन्हें भर्ती कराया गया था. उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी है. पूरा रिकॉर्ड रजिस्टर में लिखा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वजह साफ हो पाएगी.