ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल - हर्ष फायरिंग में एक युवक की मौत

चित्रकूट जिले में एक और हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etvbharat
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 4:20 AM IST

चित्रकूट: जिले में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फायरिंग करने वाले शख्स को जेल भेज दिया है.

हर्ष फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल.
जिले के मऊ थाना क्षेत्र के पिपरौंद गांव में मंगलवार को एक और हर्ष फायरिंग का नया मामला सामने आया. यहां एक शादी समारोह में गांव का ही एक दबंग जमकर फायरिंग कर रहा था, जिसका वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए शख्स की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और बंदूक भी बरामद कर ली है.आरोपी शख्स की पहचान पुलिस ने विमलेश पांडे के रूप में किया है. बता दें, बीते 3 महीने पहले मऊ थाना क्षेत्र में स्टेज पर बार बाला को डांस करते समय लग गई थी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई थी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details