चित्रकूट: हत्या की ये वारदात मऊ थाना क्षेत्र के खंडेहा गांव की है. जहां होली के दिन यानी 10 मार्च को एक बच्ची की लाश गांव के कुआं में मिली. बच्ची की हत्या गला रेतकर निर्मम तरीके से की गयी थी. घटना के बाद से ही पुलिस मामले की पड़ताल में लगी हुई थी. आखिर 7 दिन बाद पुलिस ने बालिका के हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारे दादा को गिरफ्तार कर लिया.
चित्रकूट: बच्ची ने देख लिया था आपत्तिजनक स्थिति में, दादा ने उतारा मौत के घाट घटना के बारे में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया, कि बच्ची की मां का चचेरे ससुर से अवैध संबंध हैं. 10 मार्च को बच्ची ने दोनों को खेत में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. लड़की ये बात किसी को बता न दे इसी को लेकर आरोपी ससुर मुन्नू ने किशोरी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया.
पुलिस का कहना था, कि शुरू से ही आरोपी की गतिविधिया संदिग्ध लग रहीं थीं. कड़ाई से पूछताछ करने पर हत्यारे दादा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस का कहना था, कि इस घटना में बालिका की मां का कोई हाथ नहीं था, ना ही उसे कोई जानकारी थी.
दूसरी तरफ इस मामले में, मृतक लड़की की मां और उसके परिजनों ने पुलिस पर फर्जी तरीके से फसाने और निर्दोष को जेल भेजने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि पुलिस ने उन्हें जबरन टॉर्चर कर जूर्म कबूल करवाया है. जो सही में आरोपी हैं उनसे पैसे लेकर पुलिस ने बचा दिया है.
इसे भी पढ़ें:बलिया: कमांडर गाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने सामने भिंड़त, एक की मौत दो घायल