उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुलाबी गैंग कमांडर का आरोप, स्वच्छ भारत अभियान के शौचालयों का पीटा जा रहा ढिंढोरा - चित्रकूट समाचार

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल पहुंची. संपत पाल ने यहां रह रहे आदिवासियों के रहन-सहन के बारे में जानकारी ली. संपत पाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के शौचालय निर्माण में हो रही अनियमितता के संबंध में विकास खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

गुलाबी गैंग कमांडर संपत पाल ने सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Jul 5, 2019, 1:04 PM IST

चित्रकूट: मानिकपुर विकासखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के शौचालयों में हो रही अनियमितता के संबंध में गुलाबी गैंग की कमांडर और कांग्रेस प्रदेश महासचिव संपत पाल ने कई ग्रामीणों के साथ मिलकर खंड विकास अधिकारी शेर बहादुर सिंह को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द जांचकर कार्रवाई करने की मांग की.

गुलाबी गैंग कमांडर संपत पाल ने सौंपा ज्ञापन.
गुलाबी गैंग का धरना
  • चित्रकूट जिले का मानिकपुर विकासखंड सदैव से ही डकैतों के उत्पीड़न का शिकार रहा है.
  • यहां आदिवासियों के साथ सामान्य वर्ग के भी लोग रहते हैं.
  • अधिकारी और कर्मचारियों ने उन लोगों को प्रधानमंत्री आवास और शौचालय दे दिए गए, जिनके पास कई बीघे जमीन और अपात्र थे.
  • गरीब और बेरोजगार आदिवासी समाज के लोगों को प्रधानमंत्री आवास और शौचालय से वंचित रहना पड़ रहा है.
  • गुलाबी गैंग कमांडर संपत पाल के साथ आदिवासियों ने विकासखंड परिसर में धरना दिया.
  • गुलाबी गैंग कमांडर ने लिखित एक ज्ञापन भी विकास खंड विकास अधिकारी शेर बहादुर सिंह को सौंपा.

गुलाबी गैंग कमांडर संपत पाल द्वारा हमें यह ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें निहि गांव की उन्होंने चर्चा भी की है. उस गांव में पात्रों को छोड़कर अपात्र को प्रधानमंत्री आवास आवंटित कर दिए गए हैं. ऐसे में हम जल्द ही जांच करके ,जो भी इसमें पात्र व्यक्ति होंगे. उन्हें हम प्रधानमंत्री आवास देंगे और जांच करेंगे कि किन कर्मचारियों और अधिकारियों से यह गलती हुई है. अगर इनमें किसी की गलती पाई जाती है तो निश्चित ही उनके ऊपर भी कार्रवाई होगी.
-शेर बहादुर सिंह,खण्ड विकास अधिकारी





ABOUT THE AUTHOR

...view details