चित्रकूट: जिले में डकैतों की समस्या काफी समय से परेशानी का सबब बनी हुई है. ददुवा, ठोकिया, बलखड़िया, रागिया और फिर अंत मे बबली और लवलेश ने अपनी दहशत से पूरे क्षेत्र में हाहाकार मचा दिया था. 6 माह पहले बबली और लवलेश के खात्मे के बाद यहां के लोगों ने चैन की सांस ली थी. इन डाकुओं के चलते यहां पर विकास कार्य अवरुद्ध रहे थे, जिसके चलते चित्रकूट का पाठा कहलाने वाला कुछ एरिया अभी भी विकास से कोसों दूर है.
चित्रकूट के मानिकपुर विधानसभा में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वाटरफॉल के सुंदरीकरण के लिए जिला प्रशासन अपनी निधि से 50 लाख की मदद कर वन विभाग से विकास कार्य करवा रही थी. पिछले रविवार को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने पाठा की शांति को दोबारा भंग करते हुए अन्धाधुन्ध फायर कर सबरी जलप्रपात में चल रहे विकास कार्य को अवरुद्ध कर दिया. इससे यहां काम कर रहे मजदूर और वन विभाग के कर्मचारी अब काम करने को तैयार नहीं थे.