चित्रकूट:जिले में सरकार के आदेशों की अनदेखी कर कई अध्यापक विद्यालय से नदारद रहते हैं, जिस पर सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कमपोजिट विद्यालय मानिकपुर सरहत में 4 शिक्षक नदारद मिले. वहीं खंड शिक्षा अधिकारी ने ऐसे शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
देश भर में कोरोना संकट काल के चलते सभी विद्यालयों को बंद करने के आदेश दिए गए थे. वहीं उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण लेने वाले छात्र-छात्राओं को मिलने वाले मिड डे मील और उसकी कन्वर्जन कास्ट बच्चों को देने की बात कही थी. जिसके लिए अध्यापकों को विद्यालय खोलने के आदेशों के साथ ही नियमित विद्यालय में उपस्थित होने के भी आदेश दिए गए थे, लेकिन चित्रकूट में कई ऐसी पार्षदीय विद्यालय हैं, जहां कई शिक्षक विद्यालय से नदारद रहते हैं.