उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: खंड शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण, 4 शिक्षक मिले नदारद

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कंपोजिट विद्यालय मानिकपुर सरहत में 4 शिक्षक नदारद मिले, जिसमें प्रधानाध्यापक सहित सहायक अध्यापक भी शामिल थे. खंड शिक्षा अधिकारी ने ऐसे शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

chitrakoot news
निरीक्षण के दौरान 4 शिक्षक गायब मिले.

By

Published : Sep 15, 2020, 7:57 AM IST

Updated : Sep 15, 2020, 9:16 AM IST

चित्रकूट:जिले में सरकार के आदेशों की अनदेखी कर कई अध्यापक विद्यालय से नदारद रहते हैं, जिस पर सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कमपोजिट विद्यालय मानिकपुर सरहत में 4 शिक्षक नदारद मिले. वहीं खंड शिक्षा अधिकारी ने ऐसे शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

देश भर में कोरोना संकट काल के चलते सभी विद्यालयों को बंद करने के आदेश दिए गए थे. वहीं उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण लेने वाले छात्र-छात्राओं को मिलने वाले मिड डे मील और उसकी कन्वर्जन कास्ट बच्चों को देने की बात कही थी. जिसके लिए अध्यापकों को विद्यालय खोलने के आदेशों के साथ ही नियमित विद्यालय में उपस्थित होने के भी आदेश दिए गए थे, लेकिन चित्रकूट में कई ऐसी पार्षदीय विद्यालय हैं, जहां कई शिक्षक विद्यालय से नदारद रहते हैं.

सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कंपोजिट विद्यालय सरहट मानिकपुर में 4 शिक्षक नदारद मिले. इसमें प्रधानाध्यापक सहित सहायक अध्यापक भी शामिल थे. खंड शिक्षा अधिकारी ने ऐसे शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.


खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद गुप्ता ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय सरहट में प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक के साथ ही यहां इंग्लिश मीडियम विद्यालय संचालित है, जिसमें कुल 8 अध्यापकों की नियुक्ति की गई है, लेकिन आज 4 अध्यापक नदारद थे, जिसके लिए मैंने प्रेरणा निरीक्षण में पोर्टल में सूचना दे दी है. साथ ही साथ इनका 1 दिन का वेतन रोका जाएगा. वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आगे इन अध्यापकों पर होने वाली कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 15, 2020, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details