उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: छात्र-छात्राओं से भरा टेंपो पलटा, 4 घायल - road accident in chitrakoot

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में विद्यालय से घर वापस जा रहे छात्र-छात्राओं से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें चार छात्राएं और दो छात्र गंभीर रूप से हुए घायल हो गए.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Sep 7, 2019, 9:59 PM IST

चित्रकूट: जिले के गोस्वामी तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय से पढ़कर घर वापस जा रहे छात्र-छात्राओं से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें चार छात्राएं और दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी घायल छात्र-छात्राओं को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं एक छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है.

हादसे की जानकारी देते घायल छात्रा के चाचा.

जानें कैसे हुआ हादसा

  • मामला जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के बेड़ीपुलिया का है.
  • यहां छात्र-छात्राओं से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया.
  • हादसे में चार छात्राएं और दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • टेंपो चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
  • घायल छात्र-छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

छात्र-छात्राएं टेंपो से सवार होकर आ रहे थे. तभी अचानक सामने से बाइक आ गई, जिसको बचाने के चक्कर में टेंपो पलट गया. हादसे में चार छात्राएं, दो छात्र समेत चालक भी घायल हो गया है. जिनका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है. ऐसे चालकों और गाड़ी मालिकों के खिलाफ पूछताछ कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-रजनीश कुमार यादव, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details