चित्रकूट: जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक युवक ने कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष और उनके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया. वहीं दो हत्याओं से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी युवक के घर पर आग लगा दी. सूचना पर मौके पर पहुंची ने पुलिस ने घर के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया. पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष और भतीजे की गोली मारकर हत्या - चित्रकूट में डबल मर्डर
यूपी के चित्रकूट जिले में पुरानी रंजिश के चलते कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष और उनके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं घटना से नाराज परिजनों ने आरोपी के घर में आग लगा दी. घटना पहाड़ी थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध पुर गांव की है.
दरअसल मामला पहाड़ी थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध पुर गांव का है. यहां गांव के ही निवासी कमलेश रैकवार ने देर शाम शराब के नशे में गाली गलौज और कहासुनी के बाद पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक पटेल पुत्र रणजीत और उनके भतीजे शुभम को ताबड़तोड़ गोलियां चला कर घायल कर दिया था. इसके बाद परिजनों ने दोनों घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी ले आए, जहां डॉक्टर के परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.
मौत की सूचना मिलते ही गुस्साए मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर में आग लगा दी. इस आगजनी में आरोपी के साथ ही पड़ोसियों के मकान भी जलने लगे. वहीं मौके का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया. वहीं पुलिस टीम घटना की तफ्तीश में जुट गई है.