चित्रकूट: पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को चित्रकूट पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने देवांगना एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों पर जवाब देते हुए भाजपा की योगी सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार की ठोकों नीति से कई बेगुनाहों की जान गई है. साथ ही पुलिस अभिरक्षा में भी कई लोगों की जान गई है.
'प्रदेश में अपराध चरम पर'
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज चित्रकूट पहुंचे. चित्रकूट हवाई पट्टी पर उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि अगर हम देखें तो सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ उत्तर प्रदेश में हुई हैं. फेक एनकाउंटर भी उत्तर प्रदेश में ही सबसे ज्यादा हुआ है. यहां अपराध चरम पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि ह्यूमन राइट्स कमीशन ने सरकार को नोटिस दिया है कि जितने भी फेक एनकाउंटर हुए हैं उन्हें मुआवजा दिया जाए.