चित्रकूट:सूबे की सरकार का एक नया उपक्रम FSSAI (फूड ऑन सेफ्टी व्हील) उरई ,जालौन, झांसी, महोबा और बांदा होते हुए आज चित्रकूट पहुंची, जिसको डीएम शेषमणि पांडेय ने कलेक्ट्रट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह वैन जनपद में 26 से 28 जुलाई तक आम जनमानस की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेगी. इस प्रयोगशाला वाहन से खाद्य पदार्थों की मौके पर जांच की जाएगी. इससे कौन सी खाद्य वस्तु खराब है या सही है, इसकी जांच की जा सकेगी.
फूड ऑन सेफ्टी व्हील वैन पहुंची चित्रकूट-
- मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच के लिए खाद्य विभाग ने एक मूविंग लैब टेस्ट की शुरुआत की है.
- फूड सेफ्टी ऑन व्हील नामक गाड़ी ही एक मिनी लैब है, जिससे खाद्य विभाग मिलावट खोरों के ऊपर शिकंजा कस सकता है.
- फूड सेफ्टी ऑन व्हील में हर प्रकार की खाद्य पदार्थ की जांच होगी और तुरंत परिणाम भी मिलेगा.
- लोग किसी भी खाद्य पदार्थ में मिलावट होने की आशंका पर उसकी जांच करा सकते हैं.