उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

चित्रकूट पहुंची फूड सेफ्टी ऑन व्हील, उपभोक्ता करा सकते हैं खाद्य पदार्थों की जांच

By

Published : Jul 26, 2019, 10:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में फूड ऑन सेफ्टी व्हील वैन पहुंची. इस मिनी लैब से तत्काल खाद्य पदार्थों में मिलावट की जानकारी मिलेगी. इस लैब में खाद्य पदार्थ चीजों की जांच की जाएगी.

फूड ऑन सेफ्टी व्हील वैन पहुंची चित्रकूट.

चित्रकूट:सूबे की सरकार का एक नया उपक्रम FSSAI (फूड ऑन सेफ्टी व्हील) उरई ,जालौन, झांसी, महोबा और बांदा होते हुए आज चित्रकूट पहुंची, जिसको डीएम शेषमणि पांडेय ने कलेक्ट्रट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह वैन जनपद में 26 से 28 जुलाई तक आम जनमानस की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेगी. इस प्रयोगशाला वाहन से खाद्य पदार्थों की मौके पर जांच की जाएगी. इससे कौन सी खाद्य वस्तु खराब है या सही है, इसकी जांच की जा सकेगी.

फूड ऑन सेफ्टी व्हील वैन पहुंची चित्रकूट.

फूड ऑन सेफ्टी व्हील वैन पहुंची चित्रकूट-

  • मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच के लिए खाद्य विभाग ने एक मूविंग लैब टेस्ट की शुरुआत की है.
  • फूड सेफ्टी ऑन व्हील नामक गाड़ी ही एक मिनी लैब है, जिससे खाद्य विभाग मिलावट खोरों के ऊपर शिकंजा कस सकता है.
  • फूड सेफ्टी ऑन व्हील में हर प्रकार की खाद्य पदार्थ की जांच होगी और तुरंत परिणाम भी मिलेगा.
  • लोग किसी भी खाद्य पदार्थ में मिलावट होने की आशंका पर उसकी जांच करा सकते हैं.

जिलाधिकारी ने बताया फूड सेफ्टी ऑन व्हील वैन का उद्देश्य यह है कि आम जनमानस मौके पर अपने खाद्य वस्तु की जांच करा सकता है कि खाद्य वस्तु खराब है या सही. इस जांच के बाद अभी किसी भी प्रकार की कार्रवाई का प्रावधान नहीं है. यह बाजारों या अलग-अलग जगहों में जाकर जांच करेगी.

सरकार द्वारा चलाए जा रहे फूड सेफ्टी ऑन बिल के तहत आम जनमानस जो कि खाद्य पदार्थों का सेवन कर रहे हैं. उन्हें यह जानकारी होगी कि वह अपने भोजन श्रंखला में किस खाद्य पदार्थों को खाएं और किसको न खाएं. कौन सेहतमंद है और कौन हानिकारक है.
-विपिन कुमार शुक्ला, खाद्य सुरक्षा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details