उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकुट: बीजेपी सांसद के पेट्रोल पंप पर लूट का खुलासा, 5 बदमाश गिरफ्तार - चित्रकुट की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में पुलिस ने भाजपा सांसद आरके सिंह पटेल के पेट्रोल पंप पर हुई लूट का खुलासा कर दिया है. साथ ही पुलिस ने लूट में शामिल सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

chitrakoot news
गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिस की टीम

By

Published : May 9, 2020, 2:28 AM IST

चित्रकूट: जिले में भाजपा सांसद आरके सिंह पटेल के पेट्रोल पंप पर बीती 5 मई को हुई लूट का पुलिस ने 48 घंटों के अंदर खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट के 57 हजार रुपये के साथ दो तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किया है.

गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिस की टीम


बीती 5 मई को रैपुरा थाना क्षेत्र के बरहट गांव स्थित पेट्रोल पम्प शांति किसान सेवा केंद्र से बाइक सवार 5 बदमाशों ने तमंचे के बल पर 57 हजार रुपये की लूट लिए थे. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे. इस दौरान बदमाशों की एक बाइक घटना स्थल पर ही छूट गई थी. शुक्रवार को पुलिस ने इस वारदात में सभी 5 आरोपी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 57 हजार रुपयों के साथ 2 तमंचे और कारतूस के अलावा वारदात में इस्तेमाल दो बाइक भी बरामद की.

एसपी अंकित मित्तल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए के नाम तेजराम यादव, कमलेश उर्फ धीरेंद्र यादव, बच्ची लाल यादव, वीरेंद्र यादव उर्फ मंझा और वीरेंद्र धोबी है. सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details