चित्रकूट: मानिकपुर रेलवे जंक्शन स्टेशन में लोकमान्य तिलक से राजेंद्र नगर की ओर जा रही 3201 UP की बोगी नंबर B2 में आग लगने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे टेक्निकल स्टाफ ने प्राथमिक जांच कर गाड़ी को आगे की ओर रवाना कर दिया. वहीं जांचकर्ताओं ने धुआं उठने का कारण वातानुकूलित मशीन के पंखे में आई खराबी बताया है.
ट्रेन की बोगी में लगी आग
चित्रकूट के मानिकपुर जंक्शन में लोकमान्य तिलक से राजेंद्रनगर की ओर जा रही ट्रेन 3201 UP की बोगी नंबर B2 में अचानक आग लग गई. कुछ लोगों ने ट्रेन रोकने के लिए चेन पुलिंग भी की. वहीं ट्रेन मानिकपुर रेलवे स्टेशन में खड़ी हुई, तभी आरपीएफ और जीआरपी पुलिस पहुंची. पुलिस की मदद से बोगी से निकल रहे धुएं को जानने के लिए टेक्निकल टीम को बुलाया गया.
इसे भी पढ़ें:- चित्रकूट में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब, निकाह समारोह में आशीर्वाद देने पहुंचे साधु-संत