चित्रकूट: चित्रकूट में 8 कर्मचारियों पर 78 लाख रुपये के गबन का मामला दर्ज किया गया है. CMS इंफो सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर ने कोतवाली कर्वी में मामला दर्ज कराया है. इसमें दो कर्मचारियों को मुख्य आरोपी बनाया गया है और इसमें दोनों की पत्नियों पर भी मामला दर्ज कराया गया है.
दरअसल, दोनों कर्मचारियों को चित्रकूट जिले के 10 एटीएमों में 78 लाख कैश डिपोजिट करने थे. लेकिन वे कैश लेकर फरार हो गए. धन गबन करने के आरोप में कर्मचारियों के खिलाफ कर्वी कोतवाली में धारा 409, 420, 495, 468, 471 और 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत
एटीएम में कैश लोड करने वाले दो कस्टोडियन प्रदीप पांडे और विकास सिंह पर आरोप है कि वे एटीएम में डालने के लिए मिले पैसे लेकर फरार हो गए हैं. बुधवार को कंपनी के ब्रांच मैनेजर मनीष दीक्षित ने इनके खिलाफ कर्वी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. फरार कर्मचारी प्रदीप और विकास के साथ इनके रिफरेंसर सत्यप्रकाश वर्मा, सुरेंद्र यादव, रवींद्र प्रताप सिंह, आकाश सिंह और दोनों की पत्नियां अर्चना सिंह और अर्चना पांडे के नाम शामिल हैं.
मोबाइल बंद करके आरोपी फरार