चित्रकूट : जिले में किसानों के फसलों की खरीद-फरोख्त करने के लिए सरकार की तरफ से 38 गेहूं क्रय केंद्र खोले गए हैं. इन केंद्रों में सभी आने वाले किसानों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर साफ सफाई की पूरी व्यवस्था की गई है. पर लॉकडाउन से प्रभावित किसानों की फसलों को गेहूं क्रय केंद्र तक आने में देरी हो रही है. वही सरकार ने गेंहू का समर्थन मूल्य 1,925 प्रति क्विंटल निर्धारित किया है.
गेहूं क्रय केंद्रों में की गई व्यवस्था
इसके लिए प्रशासन ने जिले भर में 38 गेहूं क्रय केंद्र खोले हैं और इसमें सरकार ने निर्धारित समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है. इसमें कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के सारे इंतजाम क्रय केंद्र में किए गए हैं. क्रय केंद्र के अधिकारियों ने दीवारों पर स्लोगन और स्टिकर के माध्यम से मुंह बांधकर रखने और हाथ साफ करने की हिदायत लिखी गई है. वही सोशल डिस्टेंसिंग व्यवस्थित करने के लिए एक-एक मीटर के दायरे में गोले बनाये गए हैं.