उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: मौसम की मार से किसान परेशान, भारी ओलावृष्टी से फसल बर्बाद - chitrakoot news

चित्रकूट जिले के मानिकपुर मऊ तहसील क्षेत्र में हुई ओलावृष्टी से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. इस भयंकर ओलावृष्टी ने जिले के कई गांवों को अपनी चपेट में ले लिया.

etv bharat
मौसम की मार से किसान परेशान

By

Published : Jan 10, 2020, 10:32 AM IST

चित्रकूट: जिले के मानिकपुर मऊ तहसील क्षेत्र में ओलावृष्टि ने किसानों की उम्मीदों में पानी फेर दिया है. इस ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों की गेहूं, चना, सरसों, अरहर, मसूर की फसलें बरबाद हो गई हैं. मानिकपुर क्षेत्र के घाटी ऊपर पाठा में, मारकुंडी से लेकर हल्दी ढाणी ओलावृष्टि से प्रभावित है. वहीं मऊ रामनगर ब्लाक क्षेत्र में भी रामनगर से लेकर रोली समेत कई गांव के किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं.

मौसम की मार से किसान परेशान.

किसानों कहना है कि कर्ज लेकर खेत बोवाई की थी, आशा थी कि इस बार कर्ज वापस हो सकेगा. लगभग 35 बीघे सरसों की फसल बर्बाद होने का दुख किसानों में साफ देखने को मिल रहा है. उनका कहना है कि इस बार अपनी बच्ची का हाथ पीला करना था, पर शायद ईश्वर को मंजूर नहीं था.

ओलावृष्टी से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है, उसी का आंकलन किया जा रहा है . यहां पर सरसों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. अकड़ों के मुताबिक यहां पर 50 से 60 प्रतिशत सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है.

-राजकुमार वर्मा, राजस्व लेखपाल

लेखपालों को भेजकर फसलों के सर्वेक्षण एवं आकलन के लिए लगाया गया है. जहां जैसा नुकसान होगा उसी के हिसाब से पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.

- संगम लाल गुप्ता , उपजिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details