चित्रकूटः जिले के बड़ेहार के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच लगभग 3 घंटे की मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा. घायल डाकू सरगना मुबारक के ऊपर यूपी पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था.
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल का कहना है कि मानिकपुर थाना प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग वहां 3, 4 दिन से घूम रहे है. सूचना पर मानिकपुर इंस्पेक्टर पूरी टीम के साथ पहुंचकर वहां घेराबंदी की और उनको अपने आप को सरेंडर करने के लिए कहा. इस दौरान उन्होंने फायरिंग स्टार्ट कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी अपनी आत्म सुरक्षा के लिए फायरिंग की.