चित्रकूट :लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए आदर्श आचार संहिता 10 मार्च 2019 को लागू हो चुकी है. चित्रकूट जिले के बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बिजली विभाग आदर्श आचार संहिता की खुले आम धज्जियां उड़ा रहा है.
चित्रकूट में आदर्श आचार संहिता को मुंह चिढ़ाता विद्युत विभाग
चित्रकूट का बिजली विभाग आचार संहिता लगने के बाद से कुम्भकरणी नीद में सो गया है. बिजली विभाग द्वारा प्रचार में लगाये गए पीएम मोदी के पोस्टर और बैनर हैं जो उन योजनाओं को दर्शाते हैं, जो प्रधानमंत्री ने चलाई हैं.
आदर्श आचार संहिता लग जाने के बाद भी विभागीय कर्मचारियों ने इसको निकलवाने की जहमत नहीं उठाई, बल्कि आलाधिकारियों ने अपने दफ्तर की दीवारों में प्रचार सामग्री को सजाकर रख लिया है. संबधित अधिकारियों से बात की तो पोस्टर और बैनर को जल्दी-जल्दी निकलकर समेटने लगे.
कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें इस विषय में कुछ भी नहीं पता था. जिलाधिकारी का फोन आया था. इस विषय में हम जल्द ही चित्रकूट और जनपदों से भी संबंधित पोस्टर और बैनर निकाल देंगे.