चित्रकूट:उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. जहां बीती रात रैपुरा थाना क्षेत्र के रामनगर में ट्यूबवेल की रखवाली कर रहे बुजुर्ग किसान रामसवारे की हत्या कर दी गई. बुजुर्ग के सिर में चोट के कई निशान पाए गए हैं. परिजनों ने बुजुर्ग की हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
चित्रकूट मऊ तहसील क्षेत्र में तेज धारदार हथियार से किसान की हत्या से इलाके में सनसनी का माहौल है. मामला बीती रात का बताया जा रहा है. जहां रात में ट्यूबवेल की रखवाली कर रहे किसान रामसावरे का शव परिजनों को क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला. मामला चित्रकूट के रामनगर विकास खण्ड का बताया जा रहा है.
मृतक की बहू ने बताया कि उनके ससुर शाम को भोजन के बाद ट्यूबेल की रखवाली किया करते थे और वह सुबह दूध लेकर घर पहुंचते थे, पर आज जब वह घर नहीं पहुंचे तो उनकी जानकारी लेने हम लोग खेत में पहुंचे. जहां पड़ोसी किसान द्वारा बताया गया कि उनकी हत्या कर दी गई है.