चित्रकूट: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत चित्रकूट में मातृ वंदना सप्ताह मनाया जा रहा है. शुक्रवार को जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह की शुरुआत की. योजना के तहत पहली बार मां बनने वाली माताओं को योजना का लाभ देने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया. शेषमणि पाण्डेय जिलाधिकारी चित्रकूट ने बताया कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का शुरुआत की गई है. योजना के तहत सभी लाभार्थियों को इसका लाभ पहुंचाया जाएगा.
13 हजार महिलाओं का हुआ रजिस्ट्रेशन
जिले के सीएमओ डॉ. विनोद यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया है. एक हप्ते के अंदर सबको ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाएगा. अभी तक 13 हजार महिलाओं के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. जिलाधिकारी महोदय, सांसद, विधायक, सीएमएस इन सबके सहयोग से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि ये एरिया बहुत ही पिछड़ा है कि लोगों को खाने की लाले पड़े हैं. इस योजना से शुरुआती की चार जांचे आसानी से हो जाती हैं, क्योंकि पहली किस्त में 1 हजार और दूसरी व तीसरी किस्त में 2 हजार उनके खाते में भेज दिया जाता है, जिससे वे आसानी से अपनी जांच और पोस्टिक चीजों का सेवन करती हैं.