उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ETV EMPACT: रैन बसेरों की बदहाल स्थिति का डीएम ने लिया संज्ञान, दुरुस्त हुईं व्यवस्थाएं - चित्रकूट समाचार

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में रैन बसेरों की बदहाल स्थिति पर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर चलाई थी. डीएम ने इसका संज्ञान लेते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवा दिया है.

etv bharat
जिलाधिकारी के संज्ञान लेने के बाद रैन बसेरा की बदली स्थिति

By

Published : Jan 5, 2020, 6:33 AM IST

चित्रकूट: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. दरअसल चित्रकूट प्रशासन ने भीषण ठण्ड में लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए नगर पंचायत मानिकपुर रेलवे जंक्शन स्टेशन के बाहर बने अस्थायी रैन बरेसों का निर्णाण कराया था. लेकिन इन रैन बसेरों में व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं था, जो यहां आने वाले लोगों को भीषण ठंड से बचा सके.

इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया था, इस पर जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया और रैन बसेरे में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवा दिया है. अब इन रैन बसेरों में आने वाले लोग काफी खुश हैं, उनका कहना है कि हमने ऐसी व्यवस्था कहीं नहीं देखी.

रैन बसेरों की बदहाल स्थिति का डीएम ने लिया संज्ञान.

यात्री बोले हम अच्छा महसूस कर रहे हैं
तीर्थ नगरी जाने के लिए पहुंचे यात्रियों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि हमें साफ-सुथरे वातावरण के बीच साफ-सुथरे बिस्तर और कम्बल मिले हैं. जिससे हम हमें काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं.

प्रतिदिन आते हैं 40-50 मुसाफिर
रैन बसेरे में कार्यरत सचिन कुमार ने बताया कि यहां पर प्रतिदिन 40 से 50 मुसाफिर आते हैं, जो कि रैन बसेरे की सेवा लेते हैं. नगर पंचायत मानिकपुर द्वारा बने रजिस्टर में उनका नियमित आधार कार्ड देखकर रजिस्टर्ड किया किया जाता है.

बढ़ती ठंड को देखते हुए जनपद के प्रमुख चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. साथ ही हम लोग गरीबों को कंबल बांट रहे हैं, जिससे सद्री में किसी को कोई परेशानी न हो. रैन बसेरों में भी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करा दी गई हैं. अगर इसमें किसी प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-शेषमणि पाण्डेय, जिलाधिकारी

इसे भी पढ़ें-चित्रकूट: नगर पंचायत के दावे सिर्फ हवा-हवाई, रैन बसेरे में न गद्दे हैं न कंबल

ABOUT THE AUTHOR

...view details