चित्रकूट :जनपद में CAA पर भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत जिले के अन्य आला अधिकारियों ने मुख्यालय की जामा मस्जिद पहुंचकर मुस्लिम समुदाय के लोगों से सीधा संवाद किया. जिलाधिकारी ने सीएए और एनआरसी के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए पंपलेट बांटे और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों बात की.
CAA को लेकर किया जागरूक
- जिलाधिकारी चित्रकूट शेषमणि पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा जुमे की नमाज को दृष्टिगत रखते हुए कर्बी शहर के जामा मस्जिद परिसर में भ्रमण किया.
- जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों से वार्ता कर CAA के बारे में जागरूक किया तथा CAA जागरुकता से संबंधित पंपलेट बांटे.
- पुलिस अधीक्षक ने मस्जिद में उपस्थित मुस्लिम समुदाय के बच्चों को टॉफी बांटकर खूब पढ़ाई करने की हिदायत दी.
- जिलाधिकारी ने बताया कि यह कानून भारत में नागरिकता देने के उद्देश्य बनाया गया है, न की नागरिकता खत्म करने के उद्देश्य से.