उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: डीएम ने CAA को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय को किया जागरूक - पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल

यूपी के चित्रकूट में CAA पर भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक चित्रकूट मुख्यालय की जामा मस्जिद पहुंचे. वहां उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से बात की व उन्हें नागरिकता संशोधन कानून के बारे में बताया.

etv bharat
लोगों को जागरूक करते डीएम.

By

Published : Dec 27, 2019, 6:38 PM IST

चित्रकूट :जनपद में CAA पर भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत जिले के अन्य आला अधिकारियों ने मुख्यालय की जामा मस्जिद पहुंचकर मुस्लिम समुदाय के लोगों से सीधा संवाद किया. जिलाधिकारी ने सीएए और एनआरसी के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए पंपलेट बांटे और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों बात की.

डीएम ने लोगों को किया CAA को लेकर जागरूक.

CAA को लेकर किया जागरूक

  • जिलाधिकारी चित्रकूट शेषमणि पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा जुमे की नमाज को दृष्टिगत रखते हुए कर्बी शहर के जामा मस्जिद परिसर में भ्रमण किया.
  • जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों से वार्ता कर CAA के बारे में जागरूक किया तथा CAA जागरुकता से संबंधित पंपलेट बांटे.
  • पुलिस अधीक्षक ने मस्जिद में उपस्थित मुस्लिम समुदाय के बच्चों को टॉफी बांटकर खूब पढ़ाई करने की हिदायत दी.
  • जिलाधिकारी ने बताया कि यह कानून भारत में नागरिकता देने के उद्देश्य बनाया गया है, न की नागरिकता खत्म करने के उद्देश्य से.

इसे भी पढ़ें -मुस्लिम समुदाय ने जिला प्रशासन को सौंपी 6,27,700 की डिमांड ड्राफ्ट

किसी के बहकावे में न आए
जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने कहा कि जो यहां के नागरिक हैं, चाहें वह हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आदि किसी भी धर्म के अनुयायी हों. उन पर कोई कहीं प्रश्नचिन्ह नहीं है. यह एक्ट तो सिर्फ इसलिए बनाया गया है कि 31 दिसंबर 2014 तक जो लोग हमारे भारत देश में आ चुके हैं. एक्ट में उन्हें भारत की नागरिकता दिलाने की बात है.

लोग अपनी रोजी-रोटी कमाएं और अपना घर परिवार चलाएं. किसी भी तरीके के बहकावे में न आते हुए सोशल मीडिया की अफवाहों से बचें. किसी भी दशा में अमन-चैन भाईचारा को कायम रखना हम सभी की जिम्मेदारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details